डूंगरपुर || जिले के दोवड़ा से डूंगरपुर रोड खस्ताहाल हो चुका है दौवड़ा एवं खेड़ा कछवासा एवं अन्य जगह बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं वही रोड पर कई के जगह कंक्रीट भी निकली हुई है। विभाग के द्वारा पिछले कुछ माह में इस रोड पर पैच वर्क कर खानापूर्ति की गई थी परंतु बरसात के दिनों में इस रोड की हालत और भी खराब हो गई है कई जगह लगभग 1 फीट गहरे गड्ढे पड़ गए बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भरा होने से दुपहिया वाहन धारको को गहराई का पता नहीं होने के कारण आए दिन उस पानी के गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं जिससे दुपहिया वाहन आये दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं । समय रहते कार्य नहीं करने पर यह जानलेवा साबित हो सकती है व्यापार मंडल के कांतिलाल पाटीदार ने बताया कि इस सड़क के बने 4 से 5 साल हो गए परंतु रोड बनने के बाद ही 2 साल के अंदर इस रोड पर कई कई गड्ढे पड़ गए जो विभागीय अधिकारियों द्वारा पैच वर्क कर सिर्फ खानापूर्ति की गई दौवड़ा से डूंगरपुर जाने वाले मार्ग अब जानलेवा साबित हो रहा है यहां दुपहिया वाहन धारकों का चलना मुश्किल है वही बड़े वाहनों को भी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है कांतिलाल पाटीदार ने बताया कि इस रोड का कार्य या पैच वर्क का कार्य अति शीघ्र किया जाए नहीं तो यह रोड जानलेवा साबित हो सकता है