राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवगढ़ में ग्राम पंचायत सवगढ़ के द्वारा शिक्षको का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्राणजीवन शाह मुख्य अतिथि, सरपंच आशा देवी अहारी अध्यक्ष,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजय जैन अतिविशिष्ट अतिथि एवं शिक्षाविद वीरेंद्रसिंह अहारी,समाज सेवी अर्जुनदास वैष्णव विशिष्ट अतिथि थे। कार्य वाहक संस्था प्रधान कल्याण यादव ने अतिथियों का माल्यर्पण से स्वागत किया। सरपंच महोदया आशा देवी अहारी एवं ग्रामीणों ने स्थानीय विद्यालय एवं पीईईओ क्षेत्र के 40 शिक्षक-शिक्षिकाओ को माला, श्रीफल,कलम भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्राणजीवन शाह ने अपने उद्धबोधन में गुरु-शिष्य परंपरा पर प्रकाश डाला। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजय जैन ने गुरु की महत्ता के बारे में प्रकाश डाला।सरपंचआशा देवी अहारी ने अपने अध्यक्षयी भाषण में कहा कि शिक्षक ही बालक का सर्वांगीण विकास कर सकता है। प्रथम सहायक मुकेश यादव ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन भवानीशंकर पाटीदार ने किया।इस अवसर पर प्रमिला मीणा, हीरालाल अहारी,मंजू कलाल,शकुंतला यादव,आशा मीणा,मोनिल स्वर्णकार,धनराज अहारी,मणिलाल परमार,भूरालाल परमार, विनोद ननोमा,दिनेश पारगी एवं वीरेंद्र सिंह राव,तेजसिंह अहारी उपस्थित थे।