पाडवा।। इस माह होने वाली रीट परीक्षा की तैयारी को लेकर जेथोलेश्वर शिक्षण संस्थान ओड द्वारा निशुल्क प्री रीट परीक्षा आज ओड गांव में आयोजित की जा रही है। शिक्षण संस्थान से जुड़े गौतम लाल पाटीदार, सोहन लाल पाटीदार व दिनेश पाटीदार ने बताया कि क्षेत्र के कई विद्यार्थी इन दिनों रीट की तैयारी में लगे हुए हैं जिन्हे देखते हुए जेथोलेश्वर शिक्षण संस्थान ओड द्वारा निशुल्क प्री रीट परीक्षा का आयोजन हमारे ओड गांव में किया जा रहा है जिसको लेकर लगभग 200 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन किया है जिन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से रोल नंबर व परीक्षा का समय व स्थान की जानकारी दे दी गई है। वही पेपर भी फर्स्ट और सेकंड लेवल को देखते हुए सम्बंधित विषय के अध्यापकों द्वारा तैयार कराए गए व एग्जाम के दौरान परीक्षार्थियों को ORM शीट भी दी जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 10:30 से 1:00 बजे तक का रखा गया है वही परीक्षा के बाद संस्थान द्वारा सभी परीक्षार्थियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है।