लेउवा पाटीदार समाज के शिक्षा संकुल विद्यानगर सागवाड़ा में ट्रस्ट मण्डल की हुई बैठक

On

सागवाड़ा । लेउवा पाटीदार समाज के शिक्षा संकुल विद्यानगर सागवाड़ा में ट्रस्ट मण्डल, प्रगति मण्डल, पाटीदार पेंशनर्स समाज और खेल समिति की संयुक्त बैठक, ट्रस्ट मण्डल अध्यक्ष प्रेमजी भाई करियाणा के मुख्यातिथ्य में तथा गोविन्द पाटीदार दिवड़ा छोटा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। विशिष्ट अतिथि विद्यानगर चेयरमेन डायालाल विकासनगर, प्रगति मण्डल जिलाध्यक्ष शिवराम पाटीदार नादिया, पेंशनर्स समाज के जिलाध्यक्ष गोविंदराम विराट तथा खेल समिति के जिलाध्यक्ष हरीश चन्द्र अम्बाडा थे। पेंशनर्स समाज के जिला महामंत्री हरिविठ्ठल सिलोही ने स्वागत किया। बैठक में पाटीदार समाज के आगामी कार्यक्रमों और आयोजनों के बारे में विचार विमर्श किया गया। विद्यानगर सचिव देवीलाल नन्दोड ने बताया कि ट्रस्ट मण्डल की ओर से 22 सितम्बर को समाज के प्रथम आर.ए.एस. स्व.धनेश्वरजी पाटीदार घाटा का गांव की पुण्यतिथि के दिन पेंशनर्स समाज के अधिवेशन के साथ ही समाज के पिछले चार वर्षों के बड़े भामाशाहों का सम्मान समारोह रखा गया है। प्रगति मण्डल जिला महामंत्री अरविन्द कुमार नयागांव ने बताया कि आगामी 31अक्टुबर को प्रगति मण्डल का वार्षिक महाधिवेशन ओर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का भी निर्णय पारित किया गया। साथ ही खेल समिति के जिलाध्यक्ष हरीश चंद्र अम्बाडा ने बताया कि इस वर्ष में दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह समाज की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। ज्ञातव्य है कि कोविड-19 के कारण पाटीदार समाज पिछले दो वर्षों से कोई भी आयोजन नहीं कर पाया है। वार्षिक महाधिवेशन 31अक्टूबर को पाटीदार समाज की छात्र प्रतिभाओं, 31अक्टूबर 2020 से अब तक के नवनियुक्त राजकीय कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान किया जायेगा। वर्ष 2020 में 10वीं एवं 12वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक ओर इस वर्ष 2021 में 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। 10 अक्टूबर तक प्रतिभाओं की अंकतालिकाएं एवं नियुक्ति पत्र आमंत्रित किये गए हैं। रामलाल विकासनगर, कचरूलाल सिलोही ने सम्बोधित किया। बैठक का संचालन प्रगति मण्डल महामंत्री अरविंद पाटीदार नयागांव ने किया आभार डायालाल झरियाणा ने व्यक्त किया। सदन में रमणलाल, कांतिलाल, शिवलाल वांदरवेड़, धनेश्वर, शिवशंकर, नारायणलाल भेमई, चौरासी से हरिप्रसाद, पुरुषोत्तम, प्रभुलाल करावाड़ा, गौतमलाल भासौर, मोहनलाल सेमलिया घाटा, दिनकर पाटीदार अंबाडा, प्रभुलाल सिलोही, दीनबन्धु घोटाद, नटवरलाल डैयाणा, बंशीलाल, मोहनलाल नादिया, रत्नेश्वर बिजोला, गणेशलाल कोकापुर उपस्थित थे।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV