सरोदा में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी का मामला,कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम को ज्ञापन देते हुए ठगी के रुपये वापस दिलाने की मांग
डूंगरपुर|| जिले के सागवाडा थाना क्षेत्र के सरोदा निवासी एक व्यक्ति से मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ठगी की यह घटना 4 साल पहले की है, लेकिन पीड़ित ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम को ज्ञापन देते हुए ठगी के रुपये वापस दिलाने की मांग रखी है। सरोदा निवासी पीड़ित ललित मकवाना ने बताया कि अगस्त 2017 में उसके पास सुरजीतसिंह नाम के व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को भारत टेलीकॉम टावर कंपनी का अधिकारी बताकर मोबाइल टावर लगाने की बात कही थी। इसके लिए अधिकारी ने सिक्योरिटी के रूप में 2200 रुपये जमा करवाने के कहा तो उसने 4 अगस्त 2017 को पीएनबी बैंक में सुरजीतसिंह के खाते में राशि जमा करवा दी। इसके बाद 21 अगस्त 2017 को उसे एक फार्म मिला और गवर्मेंट की एनओसी के रूप में 24 हजार रुपये जमा करवाने को कहा, जिस पर 23 अगस्त को यह राशि पीएनबी में राकेश कुमार शर्मा के खाते में जमा करवाई। फिर इसके बाद 28 अक्टूबर तक उसने राकेश कुमार के बताये खाते में कुल 1 लाख 13 हजार 800 रुपये जमा करवाये। लेकिन कंपनी की ओर से टावर नहीं लगाया गया। पीड़ित ने बताया कि बाद में कई बार कंपनी के अधिकारियों को फोन किये, लेकिन उनके फोन बंद कर दिए और न ही टावर लगाया, जिससे उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़ित की शिकायत पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपालसिंह ने रिलायंस टावर के प्रतिनिधियों से फोन पर बातचीत कर घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली, जिस पर रिलायंस टावर के अधिकारियों ने इस तरह के किसी भी तरह की वसूली से मना कर दिया। इसके बाद एडीएम ने लीड बैंक मैनेजर से बातचीत करते हुए पीड़ित के बताए गए बैंक खातों को फ्रिज करने के निर्देश दिए, जिस ओर बैंक प्रबंधन ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।