सागवाड़ा। डूँगरपुर जिले की सागवाडा नगरपालिका के पुनर्वास कॉलोनी में स्थित डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी पार्क के नवीनीकण को लेकर आज आधारशिला रखी गई। करीब 1 करोड़ की लागत से नवीनीकरण होने वाले इस पार्क के शिलान्यास समारोह में पूर्व मंत्री व कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया के मुख्य अतिथि ,पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया की अध्यक्षता व एसडीएम राजीव द्विवेदी के विशिष्ठ आतिथ्य में शिलान्यास पट्टिका का अनावरण हुआ। जिसके बाद श्री गणेश मंदिर प्रांगण में पालिका की ओर से आयोजित समारोह में अतिथियो का स्वागत हुआ । स्वागत के बाद बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष खोड़निया ने संबोधित करते हुआ कहा राज्य की कांग्रेस सरकार हो या सागवाडा पालिका बोर्ड आमजन के विकास के लिए प्रतिबद्ध है ।चुनाव के समय किये गए हर वादे को पूरा किया जाएगा । खोड़निया ने कहा कि सागवाड़ा क्षेत्र की जनता के हित के लिए में हमेशा प्रयासरत रहता हूं। वही पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया ने चुनाव के समय किये हर वादों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए पालिका कि और से नगर क्षेत्र में बनने वाले स्वागत द्वारो में से एक द्वार स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में बनाये जाने की बात कही। वही संचालन कन्हैयालाल व्यास ने किया और आभार पार्षद वंदना शाह ने जताया। इस अवसर। तहसीलदार मयूर शर्मा, डिप्टी निरंजन चारण, पालिका उपाध्यक्ष राजू मामा, नेता प्रतिपक्ष हरिश्चंद्र सोमपुरा, नगर अध्यक्ष नरेश बंधु पाठक, पार्षद भरत जोशी, विमल कलासुआ, ललित पंचाल, ध्यनिलाल कंसारा, भरत भट्ट ,आकाश शाह, सुमन गुप्ता, किशोर भावसार, दिनेश जांगा, संजय सारगिया, रामचंद्र कंसारा, नानुलाल मकवाणा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/lla_A60AYtU\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>