शहर के रामद्वारा और हरिजन बस्ती में रविवार से खुलेंगे जनता क्लीनिक

- जनता  क्लिनिकों पर प्राथमिक उपचार से लेकर दवा वितरण और कुछ आवश्यक जांच भी हो सकेगी
On

सागवाडा। शहर की जनता को अपने मोहल्ले और अपनी कॉलोनी में स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए नगरपालिका की ओर से नवाचार किया जा रहा है। जिसमें शहर में दो जगह जनता क्लिनिक खोले जाएंगे। रविवार को दो जनता क्लिनिक का शुभारंभ किया जायेगा।
रविवार को उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा, जल संसाधन मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीया, टीएडी मंत्री अर्जुनसिंह बामनीया, वरिष्ठ नेता दयाराम परमार,  विधायक नगराज मीना, रामलाल मीना, रमीला खड़िया,  गणेश घोघरा,  पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, एआईसीसी सदस्य दिनेश खोड़निया, वरिष्ठ नेता असरार  अहमद और प्रियकांत पण्ड्या  की मौजूदगी में उद्घाटन होगा। योजना के अनुसार पालिका द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। दोनों क्लिनिक शुरू कर शहर वासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने की शुरुआत कर दी जाएगी।नगरपालिका अध्यक्ष नरेन्द्र खोडनिया ने इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा कर जनता क्लिनिक की शुरुआत करने की जानकारी दी है। पालिकाध्यक्ष खोडनिया ने बताया कि सागवाड़ा में वार्ड 15 में रामद्वारा के पीछे और वार्ड 27 में हरिजन बस्ती में जनता क्लीनिक खोले जाएंगे। यहां बने सामुदायिक भवनों को इसके लिए तैयार किया गया है । लोगों को उनके घर के पास इलाज की सुविधा मिले और उनको बड़े अस्पतालों की लाइन में नहीं लगना पड़े यह उद्देश्य है। दोनों जनता क्लिनिकों पर प्राथमिक उपचार से लेकर दवा वितरण और कुछ आवश्यक जांच भी हो सकेगी।शुरुआत में क्लिनिक में वरिष्ठ नर्सिंग स्टाफ और सहयोगी नियुक्त रहेंगे। जो वार्ड में स्वास्थ्य सर्वे और चिकित्सा से जुड़े अन्य कार्य भी करेंगे। पालिका अध्यक्ष खोडनिया ने बताया कि नगरपालिका चुनाव के दौरान शहर में जनता क्लीनिक का वादा किया था। जिसमें स्वस्थ सागवाड़ा को लेकर पालिका के नवाचार के तहत दो सामुदायिक भवन चिकित्सा विभाग को देने के साथ अन्य तैयारियां पूरी कर ली गई है ।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV