भाजपा मण्डल चितरी व उत्तर मंडल के कार्यसमिति बैठक आयोजित

विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसकर तैयार रहने का आह्वान
On

ओबरी। भारतीय जनता पार्टी मण्डल चितरी की कार्यसमिति बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि सागवाड़ा विधानसभा विस्तारक लालुराम पटेल, अध्यक्षता अध्यक्ष देवीलाल पाटीदार दाड़ी, विशिष्ट अतिथि जिलाप्रमुख सूर्या अहारी, जिला उपाध्यक्ष ताजेंग पाटीदार, बुथ प्रभारी सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र शंकरलाल डेचा, मण्डल प्रभारी अनिल मिश्रा, प्रधान जयप्रकाश पारगी, एसटी मोर्चा के कान्तिलाल, दिलीप कलाल, प्रदीप गामोट रहे। विधानसभा विस्तारक लालूराम पटेल ने परिचयात्मक बैठक के पश्चात संगठन मजबुती हेतू दिशा निर्देश दिए एवं कार्यकतार्ओं से आह्वान किया की आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसकर तैयार होना है। एकजुट होकर कमल के फूल को विजयी बनाना है। इस अवसर पर लालजी पाटीदार, राजभद्रसिंह चौहान, मणीलाल देवतरा, माणकलाल डेण्डोर, शैलेष जोशी, अम्बालाल यादव, लालशंकर डामोर, केशवलाल खांट, डायालाल पाटीदार, कालूराम डेण्डोर, गोपाल पाटीदार, राजमल खराडी सहित मंडल एव मोर्चो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मंडल महामंत्री जयकान्त पंवार ने किया एवं आभार लालूराम पटेल ने ज्ञापित किया।

 

इसी प्रकार भाजपा उत्तर मंडल की बैठक विद्यानिकेतन सरोदा में विस्तारक लालूराम पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। संगठन की मजबूती कार्यकर्ता का तालमेल विभिन्न विषय पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भारतेंदु व्यास ने की। शंकरलाल डेचा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर आईटी जिला सह संयोजक प्रदीप कुमार गामोट, ओबीसी जिला महामंत्री दिलीप पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश पंड्या, पादरी एसटी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धुलेश्वर डिंडोर, दिनेश पंड्या, सरपंच लीला देवी, महामंत्री रमेश सुथार, गोकुल  पाटीदार, प्रवीण सिंह, संजय सेवक, मानशंकर जोशी, काना डिंडोर, मोगाजी प्रजापत, दिनेश पंड्या सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV