पाडवा में रक्तदान शिविर मे रक्तदाताओं मे दिखा भारी उत्साह, 155 यूनिट हुआ रक्तदान।

On

सागवाड़ा | उपखण्ड की पाड़वा उपतहसील मे रविवार को समस्त ग्रामवासी व गौ रक्षक दल पाड़वा और सपना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में पाड़वा के उप सरपंच स्व. उद्धवजी पाटीदार की पुण्य स्मृति पर आस्था हॉस्पिटल में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।

photo_1_2023-06-11_17-43-24

शिविर में रक्तदाताओ द्वारा 155 यूनिट रक्तदान कर मिसाल कायम कर दी। वही शिविर का शुभारम्भ भगवान का दीप प्रज्वलित कर अतिथियों का स्वागत सत्कार के साथ किया गया । इस दौरान पाड़वा के उप सरपंच स्व. उद्धवजी पाटीदार की परिवारजनो व समस्त ग्रामवासी व गौ रक्षक दल का स्वागत किया।

IMG-20230611-WA0182

photo_2_2023-06-11_17-43-11

सपना फाउंडेशन के प्रभारी राहुल सेवक सिलोही ने बताया कि पाड़वा के उप सरपंच स्व. उद्धवजी पाटीदार की पुण्य स्मृति पर समस्त ग्रामवासी पाड़वा एवं गौ रक्षक दल पाड़वा व सपना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आस्था हॉस्पिटल में रविवार को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित हुआ जिसमे जागरूक रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। इस अवसर पर रक्तवीरो ने 155 यूनिट रक्तदान कर मिसाल कायम की। रक्तवीरो ने शिविर में सुबह से ही भारी उत्साह दिखाई दिया।

photo_1_2023-06-11_17-43-11

वही शिविर मे महिला शक्ति ने रक्तदान कर जागरूक रक्तदाता का परिचय दिया। रक्तदान शिविर मे जिला राजकीय अस्पताल डूंगरपुर ब्लड बैंक व ज़ील ब्लड बैंक सागवाड़ा का सहयोग रहा। शिविर में कई रक्तदाताओ ने पहली बार रक्तदान किया और पाड़वा के उप सरपंच स्व. उद्धवजी पाटीदार की परिवारजनो ने भी रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की।

WhatsApp Image 2023-06-11 at 4.39.07 PM

WhatsApp Image 2023-06-11 at 4.39.06 PM

वही रक्तदान में जागरूकता के लाने व सत्य घटनाओ पर आधारित सपना फाउंडेशन के निर्देशन में बनी लघु फिल्म फ़रिश्ते की रिलीज तारीख और फिल्म के बारे सभी रक्तदाताओ व आमजन को जानकारी दी। फ़रिश्ते लघु फिल्म 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस पर बांसवाडा जिले घाटोल में समस्त अधिकारियो व अन्य सामाजिक संगठनो की मौजूदगी रिलीज की जाएगी । इस अवसर पर समस्त पाड़वा ग्रामवासी व गौ रक्षक दल पाड़वा एवं आस्था हॉस्पिटल और सपना फाउंडेशन के कई सदस्य मौजूद रहे।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV