श्री गुजराती मेवाडा सुथार समाज चार चौखला डूंगरपुर की जिला कार्यकारिणी चुनाव सम्पन्न

On

सागवाड़ा।  श्री गुजराती मेवाडा सुथार समाज चार चौखला डूंगरपुर की जिला कार्यकारिणी के चुनाव लक्ष्मणपुरा स्थित सामाजिक भवन में डूंगरपुर जिले के चारों चौखलो के पंचों की उपस्थिति में सम्पन्न हुए। सर्वप्रथम छासठ चौखले के अध्यक्ष ईश्वरलाल चितरी ने सभी उपस्थित पंचों का स्वागत अभिनंदन अपने उदबोधन से किया । आठ चौखला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सागवाड़ा, निवर्तमान जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रेमचंद कराड़ा, छासठ अध्यक्ष ईश्वरलाल चितरी, सागवाड़ा अध्यक्ष धर्मेन्द्र,तारपोट अध्यक्ष शांतिलाल कातिसौर, हथाई अध्यक्ष विद्याशंकर पुनाली द्वारा श्री विश्वकर्मा की पूजा अर्चना से बैठक का शुभारंभ किया ।

निवर्तमान जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रेमचंद कराड़ा ने नवीन जिला कार्यकारिणी के चुनाव हेतु अपने उद्बोधन में कहा की उनके कार्यकाल में समाज विकास हेतु समाज के समस्त पंचों के सहयोग एवम् निर्णय तथा सहमति से कार्य किए गए  हैं। पूर्व बैठक में लिए निर्णय अनुसार प्रत्येक चौखले के अध्यक्ष को अपने-अपने चौखले में पंचों की आम बैठक में लिए निर्णय अनुसार जिला कार्यकारिणी हेतु अपने-अपने चौखले से एक-एक नाम नामित करना था और इसी अनुरूप आज चारों चोखलों से चार नाम प्राप्त हो चुके हैं ,जिनका चुनाव जिला कार्यकारिणी के चारों पदों हेतु किया जाना है । निवर्तमान जिला कार्यकारिणी उपाध्यक्ष किशनलाल ओबरी ने समाज विकास हेतु शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार तथा परस्पर सहयोग एवं सद्भाव के विषय पर अपने उद्बोधन में सभी पंचों को समाज विकास हेतु आह्वान किया ।

निवर्तमान जिला कार्यकारिणी महासचिव जितेंद्र सागवाड़ा ने जिला कार्यकारिणी के उद्देश्य, कार्यों एवं योजना पर प्रकाश डालते हुए सभी के सहयोग हेतु निवर्तमान जिला कार्यकारिणी की ओर से आभार प्रदर्शित किया। पूर्व आठ चोखला अध्यक्ष नाथूलाल बनकोड़ा ने अपने उद्बोधन में उपस्थित चारों चोखलों के पंचों की सर्वसम्मति से श्री गुजराती मेवाड़ा सुथार समाज चार चौखला डूंगरपुर की नवीन जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद हेतु भोगीलाल भीलूड़ा, उपाध्यक्ष पद हेतु विद्याशंकर पुनाली ,कोषाध्यक्ष पद हेतु भरत सरोदा एवं महासचिव पद हेतु जितेंद्र सागवाड़ा के नामों की घोषणा की । चारों चोखलों के उपस्थित पंचों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।

WhatsApp Image 2022-11-10 at 8.48.17 AM

नवीन जिला कार्यकारिणी में संरक्षक पद हेतु नर्मदा शंकर सागवाड़ा , लाल शंकर पुनाली , मावजी लाल जेठाना तथा जगदीश चंद्र पदारदी बड़ी को सर्वसम्मति से घोषित किया गया। निवर्तमान जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रेमचंद कराड़ा, उपाध्यक्ष किशनलाल ओबरी ,संरक्षक नाथूलाल बनकोडा को सभी उपस्थित चारों चौखलों के पंचों द्वारा अभिनंदन करते हुए भावभीनी विदाई दी गई तथा आग्रह किया की आगे भी आपका अनवरत सहयोग समाज विकास हेतु प्राप्त होता रहे ।

नवीन जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष भोगीलाल , उपाध्यक्ष विद्याशंकर , कोषाध्यक्ष भरत एवं महासचिव जितेंद्र का तिलक ,माला आदि से स्वागत अभिनंदन प्रेमचंद कराड़ा, किशनलाल ओबरी, नाथूलाल बनकोड़ा, लक्ष्मीनारायण सागवाड़ा, नाथूलाल नयागांव, भगवानलाल चितरी ,जयशंकर पादरा, नानू लाल सरोदा, अंबालाल गलियाना, कन्हैयालाल पचलासा, शांतिलाल कातिसौर और रमेश लिलवासा द्वारा किया गया । संरक्षक मंडल के चारों संरक्षक का तिलक, माला से स्वागत अभिनंदन कमला शंकर पुनर्वास कॉलोनी ,धर्मेंद्र सागवाड़ा, ईश्वरलाल चितरी, रमेश सूरज गांव ,रूपेश सागवाड़ा ,भगवतीलाल नयागांव ,दिनेश दिवडा बड़ा,रमेश पुनर्वास कॉलोनी, मणिलाल जेठाना, अंबालाल, यादराम सेमलिया घाटा ,कमला शंकर सेमलिया घाटा के द्वारा किया गया ।

नवीन जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं संरक्षक मंडल का शपथ ग्रहण कार्यक्रम पूर्व आठ चौखला अध्यक्ष रमेश सूत्रधार सूरज गांव ने संपन्न कराया ।अध्यक्ष भोगीलाल भीलूड़ा ने अपने उद्बोधन में समाज विकास हेतु तन ,मन ,धन से हर समय तैयार रहने का संकल्प लिया। अपने संबोधन में कहा कि समाज विकास हेतु सभी के सहयोग के साथ कार्य करेंगे। भरत गोवाडी ने रोजगार के विषय पर समाज में विकास पर अपने विचार रखे । प्रकाश गोवाडी ने क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन पर अपने विचार रखे तथा नवीन ओबरी ने शिक्षा एवम् परस्पर सहयोग पर जोर देने की बात कही। विमलेश खड़गदा ने समाज के विकास हेतु सभी को जोड़ते हुए आगे बढ़ने की बात कही ।संचालन योगेश सूत्रधार ने किया ।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV