स्वर्गीय डॉ. कवित मेहता की स्मृति में हुआ निःशुल्क डायबिटीज जॉच व परामर्श एवं रक्तदान शिविर
सागवाड़ा | स्वर्गीय डॉ. कवित मेहता की स्मृति में भारत विकास परिषद भीलूड़ा एवं देवर्षि मेडिकल के संयुक्त तत्वाधान में निः शुल्क डायबिटीज जॉच व परामर्श एवं रक्तदान शिविर आयोजित हुआ | रक्तदान शिविर में 58 यूनिट रक्त दान किया गया।
शिविर का उद्घाटन समारोह पूर्व प्रधान नरेंद्र पंड्या के मुख्य आतिथ्य, भाविप अध्यक्ष नरेंद्र भगत की अध्यक्षता एवं सुनील पंड्या, विनोद पंड्या, मनोज जैन कौशिक पंड्या, इकबाल शेख व दिनेश सोमपुरा के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। नरेंद्र पंड्या ने लोगों से आव्हान किया कि जहां भी ऐसे रक्तदान शिविर हो रक्तदान के लिए आगे आए क्योंकि यही सबसे बड़ा दान है जो किसी को नया जीवन दे सकता है। संचालन सुनील भट्ट ने किया व राजेश भट्ट ने आभार व्यक्त किया।
शिविर में डॉक्टर युवराज सिंह चौहान ने निःशुल्क डायबिटीज जांच के मरीजों को परामर्श दिया। शिविर में 54 लोगों ने डायबिटीज जॉच कर परामर्श दिया | वहीं 58 लोगों ने रक्तदान किया | जिसमे 53 पुरुष व 5 महिलाएं थी। रक्तदान करने वालों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान किए। झील रक्तदान यूनिट के डॉ. सिद्धेश जैन, डॉ इकबाल शेख, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी चिराग वैष्णव व कमलेश व्यास, दयाल मीणा, शंकर यादव, चिराग, अशोक, धनपाल सहित नर्सिंग स्टाफ ने सहयोग दिया।
इस अवसर पर जीपस हरीश अहारी, दिनेश मेहता,विक्रांत मेहता, ललित पंड्या, धीरेंद्र पंचाल, पुरषोत्तम पंड्या, मानशंकर भट्ट, सुरेश भट्ट, रजनीश पंचाल, लोकेश भट्ट व भोगीलाल सुथार सहित भावीप के सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।