महँगाई राहत शिविर  का शुभारंभ, दो माह तक वार्डों में लगेंगे शिविर, लोगों को हाथों हाथ जोड़ा जायेगा लाभकारी योजनाओं से - पालिकाध्यक्ष

On

सागवाडा। नगर पालिका सागवाडा में नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया  की मौजूदगी में सोमवार को महँगाई राहत शिविर कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का शुभारंभ हुआ। माण्डवी चौक एवं योगेंद्र गिरी स्कूल पर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी लालशंकर बलाई ने शिविर का शुभारंभ करते हुए लाभार्थियों को इसकी जानकारी दी। नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को महँगाई से राहत दिलाने के लिए शिविर आयोजित किये हैं  जिसमें हाथों हाथ लोगों  को योजनाओं से जोड़ा जायेगा।  सागवाडा नगर पालिका में दो माह तक कि शिविर लगाए जाएंगे जो प्रत्येक वार्ड में लगेंगे। कार्यक्रम में संत उदय राम जी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ललित पंचाल,   उपाध्यक्ष राज्य मामा शेख़, चंद्रशेखर सिंघवी, नानू मोड़ पटेल, नानु मकवाना सहित पार्षद और शहरवासी मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-04-24 at 1.27.42 PM

पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने  बताया कि 26 और 27 अप्रैल को वार्ड नंबर 2 और 9 के लिए सामुदायिक भवन इंदिरा कॉलोनी, 28  और 29  अप्रैल को वार्ड नंबर 3 के लिए नर्सरी मोड़(नर्सरी परिसर), 1 मई और 2 मई को वार्ड नंबर 4 और 5 के लिए गणेश मंदिर पुनर्वास कॉलोनी, 3 और 4 मई को वार्ड नंबर 6 और 7 के लिए माध्यमिक विद्यालय पुनर्वास कॉलोनी, 11 और 12 मई को वार्ड नंबर 8 के लिए स्कूल न.5, वडियो का डूगरा, 15 और 16 मई को वार्ड नंबर 8 के लिए महिपाल स्कूल, 17 और 18 मई को वार्ड नंबर 11 के लिए पंचाल का नोहरा, 19 और 20 मई को वार्ड नंबर 12 के लिए ईदगाह परिसर, 23 और 24 मई को वार्ड नंबर 13 और 16 के लिए खोडियार माता का मंदिर, 25 और 26 मई को वार्ड नंबर 14 और 15 के लिए प्रजापत समाज का नोहरा में शिविर लगाया जाएगा।

WhatsApp Image 2023-04-24 at 1.27.40 PM

इसी तरह 29 मई और 30 मई को वार्ड नंबर 17 और 18 के लिए सब्जी मंडी, टाउन हॉल, 31 मई और 1 जून को वार्ड नंबर 19 और 20 के लिए सब्जी मंडी, टाउन हॉल, 2 और 3 जून को वार्ड नंबर 21 के लिए भोई समाज का नोहरा, 5 और 6 जून को वार्ड नंबर 22 और 23 के लिए सैफिया स्कूल, 7 और 8 जून को वार्ड नंबर 24 के लिए पशु चिकित्सालय,  9 और 10 जून को वार्ड नंबर 25 और 26 के लिए सामुदायिक भवन यादव बस्ती,12 और 13 जून को वार्ड नंबर 27 के लिए बीएसएनएल कार्यालय, 14 और 15 जून को वार्ड नंबर 28 के लिए माध्यमिक विद्यालय गामठवाड़ा में शिविर लगाया जाएगा।

WhatsApp Image 2023-04-24 at 1.27.41 PM

19 और 20 जून को वार्ड नंबर 29 के लिए माध्यमिक विद्यालय, तलैया फला, 21 और 22 जून को वार्ड नंबर 30 के लिए प्रा. विद्यालय, पालिया फला, 23 और 24 जून को वार्ड नंबर 31 और 32 के लिए नई आबादी पटेलवाड़ा, 26 और 27 जून को वार्ड नंबर 33 के लिए पुरानी आबादी पटेलवाड़ा और 28 और 30 जून को वार्ड नंबर 34 के लिए डबगर  समाज का नोहरा में शिविर लगाया जाएगा।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV