हर्षोल्लास से मनाया महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव, सागवाड़ा, भीलूडा व ठाकरडा में जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा
सागवाड़ा | जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव भीलूड़ा में सोमवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। महोत्सव के प्रारंभ में शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मूलनायक शांतिनाथ भगवान व महावीर स्वामी का पंचामृत अभिषेक व शांति धारा की गई जिसके बाद विधि विधान से पूजा अर्चना हुई। वही मंदिर परिसर में जैनाचार्य कानकनंदी महाराज के सानिध्य में धर्म सभा का आयोजन हुआ आचार्य ने भगवान महावीर के सिद्धांतों पर चलने की बात करते हुए अहिंसा की राह पर चलने की प्रेरणा दी।
जिसके बाद भगवान महावीर की प्रतिमा गंध गोटी में रखकर गांव में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ भक्तो ने नृत्य करते हुए भगवान महावीर के मधुर भजनों के साथ शोभायात्रा में भाग लिया। शोभा यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए बैंक चौराहा, भट्टवाडा व जैन मोहल्ले से होते हुए जैन मंदिर पहुंची। शोभायात्रा का जगह जगह पर श्रीफल व पुष्प से ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। शाम को जैन मंदिर परिसर में महाप्रसाद का आयोजन हुआ वही रात्रि को आगम जैन ग्रुप के तत्वावधान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से भगवान महावीर का जन्मोत्सव मनाया।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अरविंद कुमार शाह, रमणलाल टुकावत, अशोक टुकावत, ओमप्रकाश भरडा, भूपेंद्र भरडा, भरत भरडा, हितेश शाह, कांतिलाल भरडा, चेतन लाल भरडा, जयंतीलाल भरडा, धर्मेंद्र जैन जय प्रकाश जैन, मोहित जैन, भावेश जैन सहित आगम जैन ग्रुप महिला मंडल व युवा मंडल के कई सदस्य मौजूद रहे।
महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव पर सागवाड़ा में निकली भव्य शोभायात्रा
सागवाड़ा के ठाकरडा में महावीर जयंती मनाई