जनजाति विद्यालय राजस्थान क्षेत्र के सचिव मानेंग पटेल ने किया विद्यालय निरीक्षण

On

सागवाड़ा । विद्या निकेतन गामडा ब्राह्मणिया में विद्यालय निरीक्षण को लेकर जनजाति विद्यालय राजस्थान क्षेत्र के सचिव मानेंग पटेल का 24 घंटे का प्रवास रहा । योग प्रभारी ममता चौहान ने संगीतमय योग एवं शारीरिक प्रभारी पुरणनाथ रावल ने शारीरिक करवाया गया। सर्वप्रथम माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर वन्दना प्रभारी प्रवीणा जोशी ने वाद्ययंत्र के साथ वन्दना की गई। जिसमे मानेंग पटेल सचिव विद्या भारती जनजाति शिक्षा राजस्थान ,जिला सचिव जितेन्द्र कुमार जोशी एवं समिति के सदस्य नाथुलाल पाटीदार का आतिथ्य मिला। अतिथि परिचय पुरणनाथ रावल ने करवाया एवं स्वागत पगडी व उपरणा ओढाकर  प्रधानाचार्य रुपेश दवे ने किया ।
स्वामी विवेकानंद की 169 वी जयंति पर मानेंगे पटेल ने उनके जीवन परिचय से अवगत कराकर उनकी जीवन की अनेको घटनाएं बताई । इस अवसर पर बहिन हर्षिता पाटीदार ने भी प्रेरक प्रसंग सुनाया। मानेंग पटेल द्वारा कक्षा निरीक्षण किया गया। जिसमे भैया बहिन को पुछे गए प्रश्नों का उत्तर संतोषप्रद मिला । शिशुवाटिका गोष्ठी आहुत की गई जिसमें कक्षा अरुण से दूसरी तक के भैया बहिन के अभिभावक सम्मिलित हुए जिसमे अभिभावकों द्वारा अमूल्य सुझाव प्राप्त हुए शिशुवाटिका प्रभारी प्रेरणा जोशी ने गोष्ठी मे आए अभिभावकों का आभार जताया।

WhatsApp Image 2023-01-13 at 2.12.55 PM

बैठक मे शिशुवाटिका के शंकर मीणा ,नितीन कटारा ,योगिता जोशी,निकिता जोशी मौजूद थे। कक्षा के कक्षानायको ,कन्या भारती,छात्र संसद की बैठक आहुत की गई। जिसमे अतिथि परिचय बालिका शिक्षा प्रमुख मोहिता जोशी व धार्मिष्ठा सिसोदिया  ने करवाया । जिसमें भैया बहिन ने अपने अनुभव साझा किए एवं मानेंग जी द्वारा दिशा निर्देश दिए। कक्षा तीसरी से आठवी तक के अभिभावकों की विद्यालय चिंतक बैठक आयोजित की गई। जिसमें अभिभावकों द्वारा आने वाले समय मे परिवर्तन करने की चर्चा की गई।
भारत शर्मा ने उपस्थित अभिभावकों का आभार जताया । आचार्य दीदी की बैठक ली गई। जिसमे आचार्य दीदी ने स्वयं का परिचय देते हुए अपने दायित्व के बारें में जानकारी दी । तत्पश्चात संस्कार केन्द्र दर्शन में भैया बहिन से जानकारी ली गई । संस्कार केन्द्र प्रभारी पिंकी यादव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । आभार संस्कार केन्द्र अध्यक्ष रमेश यादव ने जताया। संध्या काल मे प्रबंध समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक हुई जिसमें विद्यालय के हित परिचर्चा की गई । अंत मे रात्रिकालीन सत्र मे विविध संगठन के कार्यकर्ताओ की बैठक आहुत  की गई। जिसमे अतिथि परिचय प्रमोद भट्ट ने कराया । जिसमें कार्यकर्ता के द्वारा किए गए कार्यों के बारें विस्तृत जानकारी दी गई ।दूसरे दिन प्रातः कालीन वेला में संघ स्थान पर शाखा लगाई जिसमें अच्छी संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित रहे। शाखा के बाद आचार्य दीदी एवं समिति के सदस्य के निवास पर सम्पर्क किया गया ।तदनन्तर ठाकरडा विद्यालय दर्शन हेतु प्रस्थान किया ।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV