सहस्त्रबाहु इलेवन को हरा विजेता बनी कलाल ब्रदर्स, अच्छा प्रदर्शन करने वालो का हुआ सम्मान 

जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह 
On

ओबरी। मोड़ मेवाड़ा कलाल समाज 03 चौखला ओबरी, सागवाड़ा व गरियता के खेल समिति के तत्वावधान में जोधपुरा गोवाडी स्थित समाजिक भुमि पर आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। अध्यक्षता समाज अध्यक्ष नानूलाल पटेल एवं विशिष्ट अतिथि सागवाड़ा नपा चैयरमैन नरेन्द्र खोडनिया, प्रधान ईश्वर सरपोटा व कार्यक्रम के मुख्य भामाशाह रंजना विरेन्द्र रणछोड कलाल कुआ रहे। कार्यक्रम का आगाज समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण के साथ संपन्न हुआ।

WhatsApp Image 2022-10-31 at 6.43.13 PM

क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सहस्रबाहु इलेवन सागवाड़ा और  कलाल ब्रदर्स डूंगरपुर टीम के बीच खेला गया, मैच में सहस्रबाहु इलेवन सागवाड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में ख़ुशपाल के 33 रनों की बदौलत 104 रन बनाए। जवाब में कलाल ब्रदर्स डूंगरपुर  ने 2 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य अर्जित कर विजेता टीम बनी।कलाल ब्रदर्स डूंगरपुर को चैम्पियन बनाने में दर्शन ने 54 रनों का सहयोग दिया। समापन कार्यक्रम में अतिथियों ने विजेता, उपविजेता, तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रहने वाली टीमों के खिलाड़ियों को शील्ड और पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया। पूरी प्रतियोगिता में  कौशिक गरियाता, हितेश कलाल भ्रदर्स, प्रमोद रॉक स्टार, नवीन शिवशक्ति, मयूर सहस्त्रार्जुन, चेतन कष्टभंजन, तेजस जेएमसी, कीर्ति सहस्त्रार्जुन, कौशिक कलाल भ्रदर्स, खुशपाल सहस्त्रार्जुन, एवं दर्शन कलाल भ्रदर्स को क्रमशः मेन ऑफ द मैच ट्रॉफी से नवाजा गया इसी प्रकार बेस्ट बैट्समैन अवार्ड प्रमोद ,बेस्ट बॉलर आवर्स तुषार एवं बेस्ट प्लेयर अवार्ड खुशपाल को दिया गया। 

WhatsApp Image 2022-10-31 at 6.43.10 PM

गाँव गाँव में हो खेलों का आयोजन
मुख्य अतिथि सांसद कटारा ने कहा कि खेल की भावना से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है समाज अध्यक्ष नानूलाल पटेल ने कहा कि भारत में गांव-गांव में खेलों का आयोजन होता रहा है आने वाला समय भारत के युवा खिलाड़ियों के साथ युवा पीढ़ी का है।  नगर पालिका चैयरमैन खोडनिया ने बताया कि खेलों के कारण भारत एक संपूर्ण राष्ट्र बनेगा क्योंकि भारत एक युवाओं का देश है खेल की दुनिया में अपार संभावना है।
विशिष्ट अतिथि तथा कलाल समाज के  संरक्षण भोगीलाल पड़वा ने बताया कि वर्तमान समय में हम सभी को संगठित होकर समाज के विकास के बारे में विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास करना ही होगा। खेल समिति अध्यक्ष नटवरलाल पादरा ने युवाओं में एक नया जोश भर कर ऊर्जा का संचार किया। मीडिया प्रभारी सुभाष कलाल एवं चन्द्रेश कलाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

WhatsApp Image 2022-10-31 at 6.43.15 PM

गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कलाल समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर चौखला अध्यक्ष नानूलाल पटेल, कन्हैयालाल कोलखंडा, संरक्षक भोगीलाल पाड़वा, मणिलाल गोवाड़ी, देवीलाल सूरजगांव, देवीलाल कोकापुर, दिनेश, ईश्वरलाल कुंआ, भंवरलाल वरदा, मोहनलाल सागवाड़ा, अशोक रणोंली,रमणलाल चिखली, मोतीलाल गामड़ा, लोकेश भटेवरा, भरत सागवाड़ा, युवा अध्यक्ष हंसमुख पटेल, राजू वरसिंगपुर, रघुनाथ वरसिंगपुर, जनरल मैनेजर अशोक जोगीवाडा, हीरालाल, नटवरलाल ओबरी तथा समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वही महिला मोर्चा से मुख्य भामाशाह रंजना वीरेन्द्र कुंआ ,ममता कुंआ, सुमित्रा देवी खेड़ासा, अंजना देवी वरदा, रीता देवी पुनर्वास कॉलोनी सहित समाज की महिलाएं मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन नरेश खेड़ासा किया।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV