सागवाडा | बुनकर समाज सात चोखला पैतीस गाँव की बुनकर समाज युवा सेवा संस्थान परिक्षेत्र सागवाड़ा के नेतृत्व में पहली बार बाबा रामदेव मंदिर परिसर में सागवाडा में अम्बेडकर जयंती समारोह धूमधाम से मनाया । मीडिया प्रभारी प्रवीण बुनकर आरा ने बताया समारोह में विशिष्ट अतिथी गिरीश नादिया, प्रभुलाल सागवाड़ा, दिलीप जोगपुर, कचरू टामटीया, नरेश गडा जसराजपुर, रामलाल जेठाणा व देवाजी दिवडा बडा रहे | अध्यक्षता युवा सेवा समिति के अध्यक्ष RAS नरेश बुनकर जेठाणा ने की।
वही कार्यक्रम में वक्ताओं के रूप में हितेश नादिया, प्रकाश आरा, मोहन अम्बाडा, वासुदेव ठाकरडा, डॉ. पीयुष गडा जसराजपुर, प्रकाश वान्दरवेड और वेलचन्द जेठाणा ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके संघर्ष और तप के बारे में बताते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही | समाज के संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता बताते हुए बाबा साहब के द्वारा किये गये कार्यो का उल्लेख करते हुए उन्हें ग्रहण करने की अपील की ।
विष्णु बुनकर चितरी ने बुनकर समाज युवा सेवा संस्थान परिक्षेत्र सागवाड़ा द्वारा समाज विकास हेतु आगामी समय मे कक्षा 10 वी और 12 वी की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों हेतु केरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में करना और समाज स्तर पर सामाजिक लाइब्रेरी खोलने जैसे कार्यो को बताते हूए समाज से सहयोग का आहवान किया।
इस अवसर पर रामशंकर, दिनेश वान्दरवेड, धर्मेश जोगपुर, भरत सागवाड़ा, मुकेश सागवाड़ा, रामजी टामटीया, निलेश, भावेश जेठाणा, पंकज सागवाड़ा, मुकेश चितरी, राजेन्द्र, जितेंद्र पारडा माताजी, दामोदर गडा जसराजपुर, गिरीश, लोकेश, नन्देश, देवराम, हरीश जेठाना सहित 35 गाँव सात चोखलो से महिला मंडल में वर्षा, भानुप्रिया चितरी, आरती दिवडा बड़ा सहित कई महिलाएं और युवाओ के साथ बुजुर्गो की भी उपस्थिति रही । संचालन गंगाराम नादिया ने किया। आभार रामशंकर वांदरवेड और धर्मेश जोगपुर ने व्यक्त किया ।