ओबरी। ओबरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिलिया बडगामा के नवापादर गांव में एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ओबरी थाना क्षेत्र के नवापादर गांव में एक युवक ने अपने ही घर में फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। मृतक युवक मेंटली डिस्टर्ब था। जिसकी दवाई गुजरात में चल रही थी। वहीं पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
नवापादर ग्राम पंचायत बिलिया बडगामा निवासी जीवराज पुत्र कुरिया रोत ने ओबरी थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह राव को रिर्पोट देकर बताया कि राकेश रोत मानसिक रोगी था। परिवार के लोग खेतो में थे घर पर राकेश अकेला था। राकेश घर की बल्ली से फांसी लगाकर लटक गया है। गांव के लोगों ने राकेश को फंदे से उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर ओबरी थाना पुलिस मौके पर हेडकानि सुरेश भोई, कानि गोविन्दसिंह मय जाप्ता पहुंचा और शव को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां से पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।